उन्नाव, दिसम्बर 24 -- बांगरमऊ। क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने संदिग्ध हालात में घर में रखा जहरीला पदार्थ निगल लिया। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखकर हायर सेंटर रेफर कर दिया। रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया। बांगरमऊ के जामड़ गांव निवासी 30 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र महावीर ने घर पर रखा जहरीला पदार्थ निगल लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे लखनऊ के हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन युवक को लेकर लखनऊ जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजन शव लेकर घर वापस लौटे और नानामऊ श्मशान पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों ने किसी भी प्रकार की कानूनी कार्यवाई से इंकार किया है। वहीं ग्रामीणों के मुताबिक एक दिन पहले किसी बात को लेकर मृतक का परिजनों से विवाद हु...