बस्ती, जून 2 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिला अस्पताल में जहरीला पदार्थ खाकर पहुंचा एक युवक के उपचार में ढिलाई दिखी तो स्वयं प्रमुख अधीक्षक मोर्चा संभाल लिए। उन्होंने युवक की जान बचाने को मरीज के नाक में ट्यूब डाला। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वॉयरल हो रहा है। हालांकि, इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि 'हिन्दुस्तान नहीं करता। सुबह 9.32 बजे के करीब दुबौलिया थाना क्षेत्र के भैरवा निवासी अवधेश प्रताप सिंह जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचे। जांच में पता चला कि जहरीला पदार्थ खाया हुआ है। तत्काल ओटी में मौजूद कर्मियों ने उसको भर्ती कराते हुए इमरजेंसी में लेकर गए। पता चला कि कोई स्टाफ नर्स नहीं थी। इससे उसके उपचार में संकट खड़ा हो गया। सूचना पर एसआईसी जिला अस्पताल डॉ. खालिद रिजवान अहमद खुद पहुंच गए। उन्होंने चिकित्सीय धर्म निभाते हुए पहले ट्यूब ...