गढ़वा, दिसम्बर 18 -- गढ़वा। मेराल थानांतर्गत परसही गांव निवासी बबन राम की पुत्री 18 वर्षीया सरस्वती कुमारी बुधवार को जहरीले पदार्थ खाकर बीमार हो गईं। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि घर के पास सेमी और अमरूद का पेड़ सटा हुआ था। सेमी में कीड़ा मारने वाली कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया था। वह दवा अमरूद के फल पर भी जाकर पड़ गया था। सरस्वती ने पेड़ से अमरूद तोड़ कर खा ली। उससे वह बीमार हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों के अनुसार उसकी स्थिति खतरे से बाहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...