बागपत, जून 19 -- हिम्मतपुर सुजती गांव में एक किशोरी ने जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हिम्मतपुर सुजती गांव में राजेंद्र अपने परिवार के साथ खेत पर कार्य कर जा रहे थे। परिजनों के साथ मानसी को साथ लेकर जाने ले तो वह पीछे रह गई तथा घर पर रखी खेत की दवाई पी ली परिजनों उसे आनन फानन में बड़ौत अस्पताल ले गए जहां से चिकित्सा ने हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रैपर कर दिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।सूचना पर दोघट पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दोघट इंस्पेक्टर बच्चू सिंह ने बताया कि किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...