बस्ती, अप्रैल 10 -- बस्ती। जिले के दुबौलिया थाने के डायल 112 की पीआरवी में तैनात एक सिपाही की संदिग्ध हालात में विषाक्त पदार्थ खाने से मौत हो गई। शाम को विषाक्त पदार्थ खाने की सूचना पर साथी पुलिस कर्मियों ने उसे ओेपेक चिकित्सालय कैली पहुंचाया। यहां से उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान देर शाम सिपाही ने दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष दुबौलिया प्रदीप कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की। मृतक सिपाही राजीव भारती मूलरूप से गोरखपुर जनपद के पीपीगंज थानाक्षेत्र के रायपुर का रहने वाला था। वह 2014 बैच का आरक्षी था। करीब एक वर्ष से दुबौलिया थाने की डायल 112 की पीआरवी पर वह तैनात था। दुबौलिया कस्बे में खुशहालगंज स्थित एक मकान में किराए पर कमरा लेकर अकेले रहता था। अभी राजीव की शादी नहीं हुई थी। बताया जा रहा है कि शाम करीब पांच बजे उसे...