बदायूं, दिसम्बर 6 -- उझानी, संवाददाता। कीटनाशक का सेवन करने वाले युवक की इलाज के दौरान राजकीय मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने पर विसरा सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा गया है। फिलहाल युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मामला उझानी कोतवाली के नसरुल्लापुर गांव का है। यहां के रहने वाले 20 वर्षीय डीपी सिंह पुत्र शिशुपाल ने गुरुवार को किसी समय घर में रखा कीटनाशक सेवन कर लिया। इसके बाद जब डीपी सिंह की तबीयत खराब हुई तो परिजन उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके बाद मेडिकल कॉलेज की ओर से उझानी पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम हाउस पर पह...