दरभंगा, सितम्बर 9 -- दरभंगा। जहरीला पदार्थ खाने से तबीयत बिगड़ने पर सीतामढ़ी जिले के बोखरा थाना क्षेत्र के खड़का बसंत निवासी मनोज कुमार झा की पत्नी रिंकू देवी (38) को इलाज के लिए सोमवार को डीएमसीएच के मेडिसिन विभाग के क्रिटिकल केयर वार्ड में भर्ती कराया गया। उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। महिला के पति मनोज झा ने बताया कि उनकी पत्नी मानसिक रूप से बीमार हैं। सोमवार की सुबह उन्होंने दवा समझकर कोई जहरीला पदार्थ खा किया। उनकी तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलने पर काम छोड़ वे भागे-भागे घर पहुंचे। आनन-फानन में इलाज के लिए पत्नी को जाले पीएचसी ले गए। वहां उनकी नाजुक हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...