मऊ, अप्रैल 14 -- मुहम्मदाबाद गोहना। कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग गांव में दो महिलाओं ने अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर दोनों महिलाओं के परिजन सीएचसी में भर्ती कराए, जहां उनका उपचार चल रहा है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कोलौरा निवासी 19 वर्षीय वंदना पत्नी विवेक कुमार शनिवार की रात्रि लगभग 12 बजे अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराए। इसी क्रम में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चंद पट्टी निवासी 42 वर्षीय सीमा देवी पत्नी प्रेमचंद अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत खराब होने पर परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया। जहां दोनों महिलाओं का उपचार चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...