पलामू, अगस्त 31 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। गढ़वा जिला मेराल थाना क्षेत्र के बटउआ गांव निवासी सह सीआरपीएफ जवान 35 वर्षीय संजय रजक शनिवार के सुबह में मानसिक तनाव में आकर जहरीला पदार्थ खा लिया है। इससे उसकी हालत गंभीर हो गई है। परिवार के लोगों ने उसे गढ़वा सदन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसे मेदिनीनगर एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज जारी है। परिवार के लोगों ने बताया कि वह जम्मू कश्मीर में पोस्टेड है। हाल ही के दिनों में घर आया था। शनिवार के सुबह में मानसिक तनाव में आकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई।डॉक्टर के अनुसार अभी भी उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...