हरदोई, जून 29 -- अतरौली। ग्राम उसरहा निवासी एक युवक की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। मृतक के बाबा राम प्रसाद ने बताया कि उसका पोता विनय और उसकी बहन पौत्री राज कुमारी पास रहती है। इनकी मां सोनपती की बीस वर्ष पहले मौत हो गयी थी। 15 दिन पहले विनय ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। उसका नेवादा में एक निजी अस्पताल से इलाज करा रहा था। शनिवार की दोपहर एक बजे जब विनय घर पर ही था, तब अचानक उसके पेट में तेज दर्द उठी। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गयी। विनय के मामा पिपरी निवासी गणेश ने इसकी सूचना डायल 112 पर पुलिस को दिया। इंस्पेक्टर मार्कण्डेय सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...