भागलपुर, अप्रैल 29 -- नवगछिया के खगड़ा निवासी हरदेव जायसवाल ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। गंभीर अवस्था में उसे परिजनों ने अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि हरदेव जायसवाल की पत्नी अपने बच्चों के साथ दो दिन में वापस आने की बात कहकर मायके गई थी। दो दिन के बाद भी मायके से नहीं आयी तो पति और पत्नी के बीच में बहस हुई और उसने गुस्से में आत्महत्या करने का प्रयास किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...