गंगापार, जुलाई 29 -- सहसों, हिन्दुस्तान संवाद। थरवई थाना क्षेत्र के काशीपुर निवासी धर्मराज मौर्य की 45 वर्षीया पत्नी सुशीला देवी गुड्डी सोमवार को सुबह रसोई में खाना बनाने जा रही थी। वहीं पर बैठा जहरीला जंतु उसे काट लिया। घर वाले लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक सुशीला देवी अपने मायके में परिवार के साथ पिता जग नारायण मौर्या के पास रहती थी। उसका ससुराल मऊदोस्तपुर मऊआइमा में है। उसके तीन बेटे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...