अमरोहा, फरवरी 26 -- जहरीला चारा खाकर सात बकरियों की मौत हो गई। पशुपालक ने अज्ञात पर चारे में जहरीला पदार्थ मिलाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव फंदेड़ी सादात निवासी नाजिम बकरी पालन करता है। उसने अपने खेत में चारा बो रखा है। मंगलवार रात अचानक उसकी सात बकरियों की मौत हो गई। नाजिम का आरोप है कि उसके खेत में किसी ने जहरीले कीटनाशक का छिड़काव किया, जिसके बाद चारा खाने से बकरियों की मौत हो गई। पीड़ित ने अज्ञात पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...