बागपत, सितम्बर 2 -- राधा कृष्ण संत आश्रम इदरीशपुर में सुखदेव मुनि अवधुत महाराज की 11वीं पुण्यतिथि पर अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। सोमवार को यज्ञ के बाद भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। यज्ञ में ओमकार सिंह सपत्नीक यजमान रहे। बाद भंडरे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर शिवचरण शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, देवेंद्र सुभाष, हरिओम, चंद्रपाल आदि मौजूद रहे। वहीं बामनौली के गोरखनाथ ध्यान मंदिर में सोमवार को यज्ञ किया गया। यज्ञ पंडित आदित्य शर्मा ने विधिविधान से सम्पन्न कराया। जिसके बाद भंडारे में प्रसाद वितरण किया गया। दोघट कस्बे के गोगा जहरवीर बाबा पर नवमी पर भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर रामबीर भूरिया,संजय,रविन्द्र,गजेंद्र चौधरी, निकुल तोमर, राधे, सचिन,हिमांशु आदि मौजूद रहे। उधर दोघट कस्बे में गोगा जहरवीर बाबा ...