बदायूं, फरवरी 20 -- रोडवेज बस स्टैंड पर मिले जहरखुरानी गिरोह के शिकार अज्ञात युवक को स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस के कर्मचारियों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां युवक का इलाज चल रहा है। युवक रोडवेज बस द्वारा दिल्ली से लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में जहरखुरानी गिरोह का शिकार हो गया। उसके होश में आने पर ही पता चलेगा कि वह कहां से कहां जा रहा था और कहां का रहने वाला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...