उन्नाव, दिसम्बर 26 -- बांगरमऊ। बेहटा मुजावर क्षेत्र के गोपीखेड़ा गांव के रहने वाले अरविंद जहरखुरानी गिरोह का शिकार हो गया। अरविंद करीब पांच दिन पहले नौकरी की तलाश में दिल्ली गया था। नौकरी न मिलने पर वह गुरुवार शाम आनंद विहार बस स्टैंड से रोडवेज बस में सवार होकर बांगरमऊ लौट रहा था। आरोप है कि रास्ते में जहरखुरानी गिरोह के सदस्यों ने उसे जहरीला पदार्थ खिला दिया और नगदी, मोबाइल व बैग लेकर फरार हो गए। शुक्रवार को बांगरमऊ पहुंचने पर बस खलासी ने उसे बेहोशी की हालत में देखकर नानामऊ तिराहा पर उतार दिया। बाद में उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...