गोंडा, जुलाई 9 -- गोण्डा। नगर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने वाहन में जहरखुरानी करने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल, घटना में प्रयुक्त एक वाहन और अन्य सामान बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित हर्षवर्धन सिंह निवासी शाहडीह मदारा थाना कोतवाली देहात जिला बलरामपुर ने मुकदमा दर्ज करवाया था। जो वर्तमान में आईआईटी पटना के छात्र है। पीड़ित का आरोप है कि पटना से बलरामपुर लौटते समय गोण्डा रोडवेज चौराहे पर बलरामपुर जाने के लिए एक बुलेरो गाड़ी में सवार हुए थे। बोलेरो चालक और उसके साथी व्यक्ति द्वारा उन्हे चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया। उसके बाद मोबाइल एवं लैपटॉप ले लिया। आरोपीयो ने पीड़ित को इटियाथोक थाना क्षेत्र के दुल्हापुर पहाड़ी गांव में बेहोशी की हालत में छोड़ दिया।...