जौनपुर, अगस्त 9 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। रक्षाबंधन के दिन घर पर त्योहार मनाने के लिए निकले व्यक्ति को जहरखुरानों ने अपने जाल में फंसाकर लूट लिया। लूट के शिकार व्यक्ति के मुताबिक उसके पास दो लाख साठ हजार रुपये थे जिसे जहरखुरानों का गिरोह लेकर फरार हो गया। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के इटहरा गांव निवासी राम कुमार पटेल नेपाल में रहकर बोरिंग का काम करते हैं। शुक्रवार को वह नेपाल से निकले और घर आने के लिए सिविल लाइंस डिपो की रोडवेज बस में सवार हुए। राम कुमार पटेल के मुताबिक, वह जब रात को आजमगढ़ पहुंचे तो उनके बगल एक महिला आकर बैठ गई उसने मेरे ही फ़ोन से किसी को फोन किया। करीब आधे घंटे बाद महिला के जहरखुरानी ग्रुप के चार पांच युवक बस में चढ़े और मेरे पीछे वाली सीट में बैठ गए। मुंगराबादशाहपुर पहुंचने ही वाले थे कि जहरखुरानो ने पी...