नई दिल्ली, जुलाई 26 -- इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 28 जुलाई को सुनवाई करेगा। जस्टिस वर्मा ने नकदी बरामदगी मामले में आंतरिक जांच पैनल की रिपोर्ट को अमान्य करने की मांग की है। न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति ए.जी. मसीह की पीठ इस याचिका पर सुनवाई कर सकती है। जस्टिस वर्मा ने तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना द्वारा 8 मई को की गई उस सिफारिश को भी रद्द करने की मांग की है जिसमें संसद से उनके खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही शुरू करने का आग्रह किया गया था। अपनी याचिका में जस्टिस वर्मा ने कहा कि पैनल के निष्कर्ष एक पूर्वकल्पित कहानी पर आधारित थे। जस्टिस वर्मा ने याचिका में कहा है कि जांच पैनल ने उन्हें पूरी और निष्पक्ष सुनवाई का अवसर दिए बिना ही प्रतिकूल निष्कर्ष निकाले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...