देवघर, दिसम्बर 28 -- जसीडीह। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और रेलवे परिसरों में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे "ऑपरेशन सतर्क" के तहत आरपीएफ, आसनसोल मंडल को जसीडीह रेलवे स्टेशन पर बड़ी सफलता मिली है। 26 दिसंबर की देर शाम नियमित बैगेज स्कैनर जांच के दौरान दो यात्री बैगों में संदिग्ध सामग्री पाए जाने पर सतर्क आरपीएफ कर्मियों ने तत्काल कार्रवाई की। गहन जांच में बैगों से कुल 15 बोतल अवैध शराब बरामद की गई, जिसमें 12 बोतल ब्लैक बैकार्डी और 3 बोतल मैजिक मोमेंट्स ग्रेन वोडका शामिल हैं। सभी बोतलें 750 मिलीलीटर क्षमता की थीं। बरामद शराब की कुल मात्रा 11.250 लीटर आंकी गई है। घटना की सूचना तुरंत वरिष्ठ पदाधिकारियों को दी गई और गवाहों की मौजूदगी में जब्ती सूची तैयार की गई। उसके बाद 27 दिसंबर को जब्त शराब और संबंधित व्यक...