देवघर, अगस्त 5 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन की खबर से पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है। जसीडीह थाना क्षेत्र के कोंकरीबांक गांव में सोमवार को ग्रामीणों द्वारा शोक सभा आयोजित कर गुरुजी को श्रद्धांजलि दी गई। सभा की शुरुआत दो मिनट के मौनव्रत से की गई। सभा में शामिल ग्रामीणों ने गुरुजी के सामाजिक और राजनीतिक योगदान को याद करते हुए उन्हें आदिवासी समाज का सच्चा हितैषी बताया। श्यामलाल सोरेन ने कहा कि 1970 के दशक में जब गुरुजी महाजनी प्रथा के खिलाफ संघर्ष कर रहे थे, तब वे कुछ दिनों तक पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए कोंकरीबांक गांव में छुपकर रहे थे। उस दौरान भी उन्होंने आसपास के गांवों में जाकर ग्रामीणों को संगठित किया और आंदोलन को दिशा दी। पंचायत की पूर्व मुखिया संजू मुर्मू ने ...