देवघर, जून 27 -- जसीडीह। हावड़ा-पटना मुख्य रेलखंड पर जसीडीह रोहिणी स्टेशन के बीच पलंगा पहाड़ के समीप शुक्रवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। शव अप लाइन के पोल संख्या 318/23-25 के पास रेल पटरी पर पड़ा हुआ था। शव देखे जाने की सूचना मिलते ही जसीडीह जीआरपी और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। मृतक युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। शव की स्थिति देखकर प्रथम दृष्टया अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। हालांकि पुलिस दुर्घटना, आत्महत्या या किसी अन्य कारण की भी जांच कर रही है। घटनास्थल से कोई पहचान संबंधी दस्तावेज या वस्तु नहीं मिली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पता...