देवघर, सितम्बर 6 -- देवघर। जसीडीह थाना क्षेत्र के कदई गांव निवासी एक युवक से मांगी गई रंगदारी नहीं देने पर कुंडा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया है। कदई गांव निवासी पीड़ित प्रेम कुमार मंडल ने घटना के संबंध में थाना में आवेदन देकर सात आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रेम ने अपने आवेदन में बताया कि कुंडा थाना क्षेत्र के ढाकोडीह गांव निवासी सदानंद यादव और बंधआगर गांव निवासी मदन यादव के साथ पांच अन्य अज्ञात लोगों ने उससे लाखों रुपए की रंगदारी की मांग की थी। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने राह चलते उसपर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले के बाद स्थानीय लोगों की मदद से प्रेम कुमार का इलाज कराया गया। इलाज के उपरांत जसीडीह थाना पहुंचे और सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। प्राथमिकी दर्ज होत...