देवघर, फरवरी 12 -- जसीडीह। कुंभ मेले के अवसर पर देशभर से करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा करते हैं। लेकिन रेलवे की उदासीनता के चलते जसीडीह-झाझा रेल रूट पर इस बार कोई कुंभ स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई गई। इससे देवघर, जसीडीह, झाझा और आसपास के तीर्थ यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बाबा वैद्यनाथधाम, काशी और प्रयागराज जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों के लिए नियमित ट्रेनों में भीड़ बढ़ने से यात्री असुविधा झेल रहे हैं। बताते चलें कि महाकुंभ के मद्देनजर पूर्वी रेलवे ने महाकुंभ मेले को लेकर विभिन्न रूटों पर 42 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा है। गत 2 जनवरी से 26 फरवरी के बीच हावड़ा और टुंडला, हावड़ा और भिंड व मालदा टाउन और प्रयागराज रामबाग के बीच आसनसोल, गोमो, गया, सासाराम, डीडीयू के रास्ते बीच विभिन...