देवघर, नवम्बर 4 -- जसीडीह प्रतिनिधि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) जसीडीह ने ऑपरेशन सतर्क के तहत रविवार देर रात बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। आरपीएफ टीम ने प्लेटफॉर्म संख्या- 1 से 75 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। साथ ही स्टेशन परिसर से लावारिस हालत में पड़े एक बैग से शराब की 16 अतिरिक्त बोतलें बरामद की गईं। बरामद शराब की कुल संख्या- 91 बोतल और अनुमानित कीमत 41 हजार रुपए से अधिक आंकी गई है। आरपीएफ इंस्पेक्टर एसएस सिंह ने बताया कि रविवार रात उपनिरीक्षक बीके चौरसिया, सहायक उपनिरीक्षक एसके खान और अन्य कर्मी स्टेशन पर नियमित निरीक्षण कर रहे थे। उसी दौरान प्लेटफॉर्म संख्या एक पर एक युवक को भारी बैग लेकर संदिग्ध अवस्था में घूमते देखा गया। शक होने पर टीम ने उसे रोककरर पूछताछ की, लेकिन कोई स्पष्ट ज...