देवघर, सितम्बर 21 -- जसीडीह। जसीडीह क्षेत्र में अवैध रूप से बिजली उपयोग करने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। यह कार्रवाई सहायक विद्युत अभियंता डेविड कुमार हांसदा के लिखित आवेदन पर की गई है। सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर वे क्षेत्र में निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कई उपभोक्ताओं को बिना मीटर और कनेक्शन के सीधे तार जोड़कर बिजली उपयोग करते हुए पाया। जिन लोगों पर बिजली चोरी का आरोप है उनमें बसुवाडीह गांव निवासी प्रीतम राउत, बासुदेव राउत, पीकू मांझी, शंकरी देवी, रामचन्द्रपुर निवासी ललिता देवी तथा रतनपुर निवासी शरुती देवी, श्याम ठाकुर और पुरन ठाकुर शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...