देवघर, जुलाई 8 -- जसीडीह, प्रतिनिधि। जसीडीह रेलवे स्टेशन परिसर में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को सफलता हाथ लगी। आरपीएफ टीम ने न्यू सर्कुलेटिंग एरिया से 18 बोतल विदेशी शराब बरामद कर उत्पाद विभाग को सौंप दी है। आरपीएफ इंचार्ज शिव शंकर सिंह ने कहा कि सोमवार को आरपीएफ टीम स्टेशन परिसर में सघन जांच अभियान चला रही थी। उसी दौरान न्यू सर्कुलेटिंग एरिया में एक ब्लू रंग की लावारिस बैग नजर आयी। बैग संदिग्ध लगने पर पुलिस ने कब्जे में लिया और खोलकर जांच की। जांच के दौरान बैग से 18 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई, जिसे जब्त कर ली गयी। शराब तस्कर आरपीएफ की सघन जांच देखकर बैग वहीं छोड़कर भाग निकले। बरामद शराब को कानूनी कार्रवाई के तहत उत्पाद विभाग को सुपुर्द कर दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...