देवघर, नवम्बर 14 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत खोरीपानन मुख्य मार्ग पर कोयरीडीह बाईपास के समीप गुरुवार शाम सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद गुस्साए मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों और पुलिस के बीच कई बार तीखी नोकझोंक हुई। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस और जनप्रतिनिधि के हस्तक्षेप के बाद देर शाम आवागमन बहाल हुआ। मृतक की पहचान अलखजारा अंधरीगादर गांव निवासी 35 वर्षीय मुन्ना सोरेन के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मुन्ना गुरुवार शाम खोरीपानन बाजार से अंडा लेकर मोटरसाइकिल से लौट रहा था। उसी दौरान कोयरीडीह बाईपास के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।...