देवघर, सितम्बर 16 -- जसीडीह। जसीडीह थाना क्षेत्र के गिधनी बाघमारा गांव अवस्थित मध्य विद्यालय में रविवार रात चोरी कर ली गई है। विद्यालय के एक दरवाजे की चोरी को लेकर प्रधानाध्यापक ने थाना में आवेदन दिया है। प्रधानाध्यापक राजेश कुमार दास ने बताया कि शनिवार को विद्यालय बंद करने के बाद घर चले गए थे। सोमवार सुबह जब विद्यालय पहुंचे, तो एक दरवाजा गायब पाया। आसपास में खोजबीन करने पर भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। छानबीन के दौरान यह भी पता चला कि विद्यालय परिसर में लगे पानी के नल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। बताते चलें कि गत जनवरी माह में भी विद्यालय के रसोईघर का ताला तोड़कर गैस सिलेंडर और चूल्हे की चोरी हो गई थी। हालांकि कुछ दिनों बाद सिलेंडर और चूल्हा विद्यालय परिसर में ही फेका मिला था। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुर...