देवघर, मई 3 -- देवघर, प्रतिनिधि मजदूर दिवस के अवसर पर एक महिला मजदूर को सम्मानित करने का झांसा देकर जालसाजों ने बड़ी साइबर ठगी को अंजाम दिया। जसीडीह थाना क्षेत्र के दर्दमारा गांव की 22 वर्षीया अहिल्या देवी से अज्ञात ठग ने 98 हजार रुपए ठगी लिए। पीड़िता ने शुक्रवार को साइबर थाना में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि गुरुवार सुबह करीब 11 बजे मोबाइल पर अंजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को मजदूर निबंधन अधिकारी बताया और कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे मजदूर सम्मान योजना के तहत एक लाख रुपए की सहायता राशि दी जा रही है। कॉलर ने दावा किया कि विभाग द्वारा तैयार लाभार्थियों की सूची में अहिल्या देवी का नाम भी शामिल है। सरकारी लाभ मिलने की उम्मीद में महिला ने बिना किसी से सलाह लिए उस कथि...