देवघर, मई 20 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ चलाए गए सफल ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय जनता पार्टी जसीडीह नगर मंडल की ओर से सोमवार को एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा जसीडीह के दीनदयाल उपाध्याय चौक से शुरू होकर मुख्य बाजार होते हुए त्रिमूर्ति चौक पर जाकर संपन्न हुई। यात्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद और भारतीय सेना जिंदाबाद के गगन भेदी नारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का समर्थन करने वाले देशों खासतौर पर तुर्किए, अमेरिका और चीन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। जनता से अपील की गई कि इन देशों के उत्पादों का बहिष्कार करें। कार्यकर्ताओं ने बताया कि ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान तुर्किए ने पाकिस्तान को ड्रोन, गोला-बारूद और तकनीकी सहायता दी। लेकिन भारत ने अप...