देवघर, नवम्बर 5 -- जसीडीह प्रतिनिधि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने देवघर रेलवे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। चुनाव के दौरान किसी भी अवांछित गतिविधि रोकने व संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के उद्देश्य से आरपीएफ की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बताया गया है कि झारखंड-बिहार सीमा क्षेत्र होने के कारण देवघर जिला बिहार के जमुई और बांका जिलों से सटा हुआ है, जिससे सुरक्षा दृष्टि से विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसी क्रम में जसीडीह, कटोरिया व सिमुलतला रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों व उनके सामानों की सघन जांच की जा रही है। प्लेटफॉर्म और स्टेशन परिसर में आने-जाने वाले यात्रियों के बैग, ब्रीफकेस व अन्य वस्तुओं की जांच हैंड मेटल डिटेक्टर और स्वान स्कॉट (डॉग स्क्वॉड) की मदद से की जा रही है। आरपीएफ पदाधिकारी ने...