देवघर, जून 13 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह क्षेत्र में बिजली चोरी के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिजली विभाग द्वारा चलाए गए जांच अभियान के उपरांत 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। सहायक विद्युत अभियंता डेविड कुमार हांसदा के आवेदन पर कार्रवाई की गई है। प्राथमिकी में अभियंता ने उल्लेख किया है कि ऊर्जा चोरी की रोकथाम को लेकर विभागीय टीम क्षेत्र में जांच कर रही थी। उस दौरान विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से बिजली उपयोग किए जाने की पुष्टि हुई। जिन आरोपितों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है, उनमें संताली निवासी गुंजा देवी, कुंजीसार निवासी शहनाज बेगम, सलामत अंसारी, रामचंद्रपुर के महेश कुमार भगत, मानिकपुर जुबली पेट्रोल पंप के समीप के शरण बरनवाल और विपिन भारती, गिधनी मोड़ निवासी अशोक कुमार दुबे, सिटी हॉस्पिटल के पास के संजय पंडित, दीपक कुमार पंडित और विष...