देवघर, अगस्त 21 -- देवघर,प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र के हनुमान नगर से नाबालिग रहस्यमय ढंग से लापता हो गयी है। इसे लेकर बरनवाल युवक संघ के नेतृत्व में बुधवार को बरनवाल समाज के कई लोग पीड़ित परिवार के साथ जसीडीह थाना में जाकर आवेदन देकर जल्द कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित परिवार राजू बरनवाल जसीडीह बाजार, हनुमान नगर का रहने वाला है, उनकी 17 वर्षीय नाबालिग बच्ची 9 अगस्त 2025 से लापता है। काफी खोजबीन के बाद भी नाबालिग का पता अबतक नहीं चल पाया है। वहीं बरनवाल समाज की ओर से कहा गया है कि आरोपी को जल्द अगर नहीं पकड़ा जाता है, तो बरनवाल समाज उग्र आंदोलन करेगा। इस अवसर पर बरनवाल युवक संघ देवघर के जिला अध्यक्ष सर्वोत्तम बरनवाल, बरनवाल समाज जसीडीह अध्यक्ष गुरुदेव प्रसाद बरनवाल, पप्पू बरनवाल, दिलीप कुमार बरनवाल, बिनोद बरनवाल, विश्वनाथ बरनवाल, सागर ब...