देवघर, जनवरी 1 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र के डिगरिया पहाड़ के समीप गुरुवार को एक मोटरसाइकिल चालक अज्ञात चार पहिया वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार देवीपुर थाना क्षेत्र के बाघमारी गांव निवासी कंचन राय बसुवाडीह टोल टैक्स में कार्यरत है। नववर्ष के अवसर पर वह सगे-संबंधियों के साथ पिकनिक मनाने गया था। ड्यूटी समाप्त कर वह मोटरसाइकिल से मिलने जा रहा था, इसी दौरान डिगरिया पहाड़ के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एएसआई अनिश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे व घायल को सदर अस्पताल भेजा। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...