देवघर, मार्च 5 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल गए। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के साधुजोर गांव निवासी मुकेश बास्की और आनंद बास्की अपाचे मोटरसाइकिल से गांव की ओर जा रहा था। उसी दौरान मधुपुर से देवघर की ओर आ रहे ट्रक ने सामने से धक्का मार दिया। उससे बाइक चालक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया है। वहीं सिकदारडीह गांव निवासी केदार यादव बेटी चांदनी कुमारी के साथ बाइक से देवघर जा रहा था। इसी दौरान रेलवे ओवरब्रिज पर अनियंत्रित टैंकर ने बाइक में धक्का मार दिया। हादसे में पिता-पुत्री घायल हो गई। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने दो...