देवघर, जून 27 -- देवघर, प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र निवासी अपराजिता दुबे ऊर्फ पूजा, ने पति और ससुरालवालों पर आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत दी है। जिक्र है कि शादी 29 मई 2014 को हिंदू रीति -रिवाज से हुई है। शादी के बाद से ही पति, सास, भैंसूर, ननद और गोतनी लगातार दहेज के लिए दबाव बनाते रहे और मानसिक-शारीरिक प्रताड़ना करते रहे। पीड़िता के अनुसार दहेज मेंRs.10 लाख, एक कार और सोने की चेन-ब्रेसलेट की मांग की जाती थी। विरोध करने पर प्रताड़ित कर मायके भेज दिया गया। एक साल तक पति ने कोई खर्च नहीं दिया, जबकि वह बैंक में कार्यरत हैं। बताया कि 18 जून 2025 को दोपहर 12 बजे उसके घर पर सास, गोतनी, रिश्तेदारों समेत करीब छह-सात लोगों ने मिलकर घर का मेन गेट व दीवार तोड़कर जबरन प्रवेश किया। मारपीट के बाद मोबाइल, घर की चाबी, गहने और लगभग 2 लाख के साम...