देवघर, दिसम्बर 24 -- जसीडीह। जसीडीह रेल थाना अंतर्गत आउटर सिग्नल के समीप सोमवार देर रात बरामद 28 वर्षीया महिला के शव को लेकर मृतका के मायकेवालों ने दहेज नहीं देने पर ससुरालवालों द्वारा हत्या का आरोप लगाया गया है। बिहार के पटना, अथमलगोला थानांतर्गत, कल्याणपुर गांव निवासी मृतका के पिता अभय कुमार मिश्रा ने ससुराल पक्ष पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। अभय कुमार मिश्रा के अनुसार, तीन वर्ष पूर्व उनकी बेटी अर्चना आनंद उर्फ नेहा कुमारी की शादी जसीडीह आचार्य नरेंद्र देव भवन निवासी देवघर पीएचईडी विभाग में सेवारत ऋतिक राज से हुई थी। जानकारी दी गयी है कि शादी के शुरुआती दिनों में ससुरालवालों का व्यवहार ठीक रहा। उस दौरान अर्चना ने एक पुत्री को जन्म भी दिया। आरोप है कि बाद में पुत्री का पति नशे का आदी हो गया। सास अनिता देवी उर्फ स्वीटी देवी, ननद शालू...