देवघर, नवम्बर 16 -- जसीडीह। जसीडीह रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने गश्त के दौरान लावारिस अवस्था में रखा एक बैग बरामद कर उससे छह बोतल विदेशी शराब जब्त की है। आरपीएफ ने शराब आगे की कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग को सौंप दी है। जानकारी के अनुसार एसआई बीके चौरसिया स्टेशन परिसर में नियमित गश्त कर रहे थे। उसी दौरान प्लेटफॉर्म पर 1 टिकट काउंटर के पास ब्राउन रंग का हैंड बैग संदिग्ध परिस्थिति में पड़ा मिला। आसपास मौजूद यात्रियों से पूछताछ करने पर किसी ने बैग पर दावा नहीं किया। सुरक्षा की दृष्टि से आरपीएफ ने बैग की तलाशी ली, तो उसमें छह बोतल विदेशी शराब पाई गई। आरपीएफ ने तत्काल बैग कब्जे में लेकर शराब जब्त कर पूरे मामले की सूचना उत्पाद विभाग को दी। बाद में बरामद शराब को आवश्यक कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग को सौंप दी गयी। आरपीएफ पूरे मामले की जांच में जुटी ...