देवघर, फरवरी 8 -- जसीडीह प्रतिनिधि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत एमडीए कार्यक्रम की सफलता को लेकर शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसीडीह अंतर्गत कोयरीडीह उच्च विद्यालय प्लस टू में जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं का जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। मौके पर छात्र-छात्राओं को बताया गया 10 फरवरी को बूथ पर फाइलेरिया रोधी दवा खिलाए जाना है और सभी गांव पर बूथ निर्माण किया गया है। जहां सहिया सेविका द्वारा दवाई खिलाया जाएगा। जो बूथ में नहीं खा पाएंगे 11 से 25 फरवरी तक घर-घर जाकर सहिया-सेविका दवा खिलाएगी। साथी लोगों से अपील की गई है कि कार्यक्रम के तहत फल दिया से बचाव के लिए दवा अवश्य खाये। मौके पर छात्र-छात्राओं को फाइलेरिया कैसे फैलती है, रोकथाम का समुचित उपाय संबंधित जानकारी दी गई। साथ ही कोयरीडीह ग्राम में जागरूकता रैली नि...