देवघर, नवम्बर 23 -- जसीडीह। जसीडीह स्टेशन पर शनिवार को आरपीएफ ने ऑपरेशन सतर्क के तहत एक युवक को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरपीएफ सूत्रों के अनुसार कांस्टेबल अशोक कुमार दास बैगेज स्कैनर ड्यूटी पर तैनात थे। जांच के क्रम में उन्होंने एक नीले रंग के पिट्ठू बैग को स्कैन किया। जिसमें संदिग्ध वस्तु दिखाई देने पर बैग के मालिक को तुरंत हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान बैग से गॉडफादर स्ट्रांग बीयर की छह बोतलें (प्रत्येक 500 मिली, कुल मात्रा 3 लीटर, कुल मूल्य Rs.900) बरामद हुई। सूचना मिलते ही एसआई कालिदास हांसदा मौके पर पहुंचे और हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ की। उसने अपनी पहचान पुष्कर कुमार (25 वर्ष), निवासी अग्रहन, थाना शामपुर, जिला मुंगेर (बिहार) के रूप में बताया। युवक ने स्वीकार किया कि वह देवघर के चकाई मोड़ से शराब खरीदकर मुंगेर में...