देवघर, जुलाई 1 -- जसीडीह-बैद्यनाथधाम रेलखंड के डाबरग्राम के समीप रेलवे ट्रैक किनारे से रविवार देर रात एक अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। शव देखने के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची जसीडीह थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। समचार लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो पाई थी। शव की स्थिति देख मामला संदिग्ध लग रहा है, हालांकि मृत्यु का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस द्वारा घटनास्थल की गहन छानबीन की जा रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है, ताकि मृतक की पहचान की जा सके। वहीं घटना के करीब एक टोटो लावारिस स्थिति में बरामद किया गया है। इस संबंध में पुलिस सूत्रों ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेजा गया है। मृतक की उम्र लगभग 24 ...