देवघर, जून 22 -- जसीडीह, प्रतिनिधि। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को जसीडीह में सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं द्वारा योगाभ्यास का आयोजन किया गया। इस क्रम में जसीडीह आरपीएफ बैरक परिसर में अधिकारी व जवानों ने सामूहिक योगाभ्यास में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान इंस्पेक्टर शिव शंकर सिंह ने कर्मियों को संबोधित करते हुए योग के लाभ पर प्रकाश डाला। कहा कि प्रतिदिन योग करने से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि मानसिक शांति भी प्राप्त होती है। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाजार स्थित निजी भवन में योग सत्र आयोजित किया गया, जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। उधर, डाबरग्राम अवस्थित गायत्री शक्तिपीठ परिसर में भी योग दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन, गायत्री महामंत्र और स्वस्तिवाचन से हुई।...