गंगापार, नवम्बर 16 -- विधानसभा जसरा से गौहनिया तक रविवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में एकता यात्रा एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यात्रा का शुभारंभ जसरा ब्लॉक परिसर से प्रारंभ किया गया। जिसे गौहनिया बाजार से होते हुए एमवी कान्वेंट स्कूल गौहनिया में गोष्ठी के साथ सम्पन्न हुई। पूरे मार्ग में जगह-जगह यात्रा पर पुष्पवर्षा कर नागरिकों ने स्वागत किया। तिरंगा हाथ में लिए डीजे पर बजते देशभक्ति गीतों ने वातावरण को उत्साह से भर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट राज्य मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के सच्चे नायक थे। एक भारत-विकसित भारत का जो सपना उन्होंने देखा था, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर वह ऐ...