गंगापार, दिसम्बर 13 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसरा में मौसम में उतार चढाव के कारण मरीजों में बढ़ोत्तरी आ गई है। शनिवार को कुल 560 मरीजों की ओपीडी हुई। खांसी, जुखाम, बुखार, वायरल फीवर, स्वांस सम्बन्धी अस्थमा के मरीजों के मरीज आ रहे हैं। पूरा अस्पताल मरीजों से भर गया है। सीएचसी अधीक्षिका डा अंकिता पांडेय ने बताया कि इस समय मौसम में उतार चढाव के कारण लोगों को बीमारियों से जूझना पड़ रहा है। खांसी, जुखाम, बुखार एवं वायरल फीवर के मरीज इस समय प्रतिदिन सीएचसी में आ रहे हैं। वहीं स्वांस एवं दमा के मरीज भी इस मौसम के कारण परेशान हैं। जब कि त्वचा संबंधी मरीज भी दर्जनों की संख्या में इलाज के लिए प्रतिदिन आ रहे हैं। वहीं ठंड बढ़ने की वजह से दाद, खाज, खुजली के मरीज भी बढ़ गये हैं। जिनके इलाज के लिए सभी तरीके की औषधियां प्रचुर मात्रा में सीएचसी जसर...