गंगापार, मई 19 -- विकास खंड जसरा में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा चिह्नांकन शिविर का आयोजन किया गया। खंड विकास अधिकारी जसरा अनीश अहमद ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शिविर में कुल 63 दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन किया गया। जिसमें 27 लोगों को दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया गया जब कि 20 लोगों को ट्राइसाइकिल के लिए चिह्नित किया गया। वहीं दो लोगों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया। शिविर में डॉ सुरेश कुमार ऑर्थोसर्जन, डॉ सुभाष चंद्र नेत्रसर्जन, डॉ श्वेता साइक्लोजिस्ट, डॉ नवीन वर्मा ईएनटी एवं डॉ संकल्प शुक्ला आडियोलॉजिस्ट, गुलजार सिंह समाज कल्याण अधिकारी व आनंद श्रीवास्तव वरिष्ठ लेखाकार जसरा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...