गंगापार, जून 30 -- क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय प्रयागराज द्वारा विकास खंड जसरा में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। बीडीओ जसरा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विकास खंड जसरा के सभागार में कुल दो कंपनियां जिसमें पेरेग्रीन गार्डेनिंग प्राइवेट लिमिटेड एवं निमसन हर्बल प्राइवेट लिमिटेड प्रयागराज आयीं। जिसमें पेरेग्रीन गार्डेनिंग 14 युवाओं व निमसन हर्बल में 12 युवाओं का चयन किया। रोजगार मेला में कुल 40 युवाओं ने प्रतिभाग किया था। जिसमें कुल 26 युवाओं को रोजगार मुहैया कराया गया। इस मेले में पुष्पेन्द्र कुमार पांडेय, गुड़िया यादव, राजेश कुमार रस्तोगी, बद्रीनाथ कुशवाहा,तौहीद अहमद सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...