गंगापार, जुलाई 17 -- उपकेंद्र जसरा से बिजली आपूर्ति तेज हवा व बरसात के चलते बाधित हो गई। जो लगभग 15 घंटे बाद भी बहाल नहीं हो पाई। बुधवार की शाम से ही जसरा क्षेत्र में बरसात प्रारंभ हो गई। इसके बाद बिजली आपूर्ति ठप हो गई। वहीं देर रात कुछ घंटे के लिए बिजली की आपूर्ति बहाल की गई। लेकिन रात लगभग दो बजे बिजली कट गई। इसके बाद जसरा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में अंधेरा छा गया। जसरा के बुदांवा, मरुआ, दौना, पचखरा, चितौरी, रेरा, सपहा, गडरा, टिकरी तालुका कंजासा, तातारगंज, परसरा, सेन्धुवार आदि गांव में बरसात के मौसम में अंधेरे में लोग किसी तरह रात जाग़ कर बिताने को मजबूर हो गए। वहीं अंधेरे में ग्रामीण क्षेत्र में जहरीले जंतुओं के निकलने से भी लोग डरे सहमे नजर आए। लोगों ने किसी तरह रात गुजारी। लेकिन दिन में भी बिजली आपूर्ति का वही हाल रहा। पूरा दिन गुज...