गंगापार, दिसम्बर 17 -- श्री ईश्वरदीन छेदीलाल इंटर कॉलेज जसरा के मैदान में गुरुवार को हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया है। आयोजक शिवदत्त मिश्र जिला उपाध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद प्रयागराज व अंकुर केसरवानी प्रखंड मंत्री ने बताया कि अपने हिंदू समाज की बंधुता, परस्पर प्रेम, सहयोग तथा स्वाभिमान को बढ़ावा देने के लिए यह आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री महंत रतन दास रहेंगे। मुख्य वक्ता के रूप में काशी प्रांत के प्रांत संघ चालक अंग राज रहेंगे। आयोजक ने क्षेत्र के लोगों से उपस्थित होने का आह्वान किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...