गंगापार, जुलाई 6 -- विकास खंड के जसरा में साड़ों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि स्थानीय लोगों एवं राहगीरों में दहशत और भय व्याप्त हो गया है। गांवों से आने जाने वाले लोगों में दहशत बना रहता है। जसरा बाजार सहित जसरा ब्लाक पर साड़ों ने इतना दहशत फैला रखा है कि लोगों को सड़कों पर निकलना दूभर हो गया है। आए दिन सड़कों पर साड़ आपस में लड़ने लगते हैं और सड़क पर चलने वाले राहगीर उनकी चपेट में आ जाते हैं और गंभीर रूप से चोटिल हो जाते हैं। उनकी गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो जाया करती हैं। यहां तक कि आपस में लड़ते-लड़ते सड़क के किनारे खड़ी बाइकों पर और दुकानों में घुस कर दुकानों रखे सामानों को भी नष्ट कर देते हैं। दुकान में बैठे दुकानदार एवं खरीदारों को भी चोटिल कर रहे हैं। कुछ सांड तो लोगों को खदेड़ते हुए मारकर चोटिल कर दे रहे हैं। वहीं किसानों का हाल तो...